लाइब्रेरी में जोड़ें

चाय या कॉफी


चाय या कॉफी ☕☕भाग--28


दूसरे दिन से आरती को नया ऑफिस ज्वाइन करना था। गगन और अनामिका दोनों सो रहे थे ।
आरती सुबह उठकर उन दोनों के लिए और खुद के लिए सेंडविच बनाया।


उसे वार्मर में रख दिया और कॉफी बनाकर थरमस में डाल दिया।
खुद भी सैंडविच और कॉफी पीकर ऑफिस के लिए निकल गई।
उसने अनामिका के मोबाइल पर मैसेज छोड़ा
.. मैं ऑफिस के लिए निकल रही हूं।

ऑफिस घर से थोड़े ज्यादा ही दूर था।
फ्लैट के  दूसरे माले पर था।

वहां मुश्किल से 8 लोग होंगे जो आफिस के काम संभाल रहे थे।
अब से आरती को ही  काम संभालना था।
जैसे ही आरती ऑफिस पहुंची, आरती खुश हो गई ।

पूरा उसका रूम फूलों और बैलूनों से सजा हुआ था।

सामने  टेबल पर एक डेकोरेटेड केक रखा हुआ था और उसमें लिखा हुआ था वेलकम टू ऑस्ट्रेलिया।

  वहां चार-पांच लोग खड़े थे उन लोगों ने आरती का गर्मजोशी से वेलकम किया ।


आरती सुध बुध खो बैठी थी, उसे यकीन नहीं हो रहा था कि उसके स्वागत के लिए इतनी तैयारियां होंगी ।

दो लोग इंडियन थे बाकी सब विदेशी मूल ।

जस्टिन नामक एक व्यक्ति था जो कि अभी तक सुमंगलम का काम देख रहा था ।

वह मूल भारतीय था। उसकी मां इंडियन थी लेकिन पिता अंग्रेज।

अपनी माता पिता दोनों का तलाक हो चुका था।
अपनी मां से वह बहुत ही अधिक जुड़ा था।

 भारतीय मां के कारण उसे थोड़ी मोड़ी हिंदी आती थी और टूटी फूटी हिंदी में बात  भी करता था।

आरती को देखकर उसने कहा
,,
नमस्कार आरती वेलकम टू आवर ऑफिस..!,,
आरतीआश्चर्यचकित हो गई ।उसने कहा
,, डू यू नो इन हिंदी !,,

जस्टिन --यस आइ नो  हिंदी।

आरती आश्चर्य से भरकर बोली
,, व्हाट अ सर प्राइज..!आइ एम वैरी हैप्पी..!,,

जस्टिन ने कहा
,,मेरी माँ हिंदी बोलना सिखाया है..थोड़ा.. आप सिखा देना..!,,

,,श्योर..!,,

उसके बाद जस्टिन ने उसे ऑफिस के सभी लोगों से मिलवाया।
फिर पूरा  ऑफिस भी दिखाया ।

आरती  ने सभी का वेलकम किया।उसने अपने सारे ऑफिस एम्पाइज को बुलाकर कहा
,,मैं आप सब की हेड हूँ।मुझे यहां अपना बॉस मत समझना।


हम सब मिलकर  एक टीम हैं जिसका काम है कंपनी को ऊंचाईयों में ले जाना।


अगर कंपनी ग्रो करेगी तो हम भी करेंगे।

अब हमें यहां के मार्केट पर फोकस करना होगा।
यहां के बाजार में ,,  ,,ब्रांड को पौपुलर बनाना होगा।

इसके लिए हमें अपने प्रोडक्ट्स का मार्केटिंग करना होगा।
हम अपने लिए मार्केटिंग भी करेंगे और दूसरे ब्रांड से कॉन्ट्रैक्ट भी करेंगे।
इन सबका मैन्युफैक्चरिंग  इंडिया में करेंगे।

आरती की बातें सुनकर  सब लोगों ने ताली बजाया।

उसके बाद सब लोगों ने मिलकर उसके वेलकम में केक काटा ।

आज ऑफिस का पहला दिन था।आरती ने  सबके लिए लंच और ड्रिंक मंगा दिया।

  आरती में गगन और अनामिका दोनों को फोन कर वहां बुला लिया।
सबने मिलकर  आरती के  ऑफिस के फर्स्ट डे को सेलिब्रेट किया ।

आरती बहुत ही खुश थी।उससे अधिक रिलैक्स्ड।
शाम से पहले ही वह गगन और अनु के साथ घर लौट आई।

यहां उसे उस तरह से शुरुआत करनी थी जैसे कि किसी समय में उसने सुमंगलम के साथ किया था।

नई जगह,नई चुनौतियों के साथ वह एक बार फिर से तैयार थी।


वह अभी अपने फ्लैट में पहुंची ही थी कि जस्टिन का फोन आया।


वह घर पहुंची या नहीं पूछ रहा था।
दूसरे दिन सुबह ही गगन और अनु को लंदन के लिए निकलना था।


इसलिए सबलोग जल्दी ही खा पीकर सो गए।
***
क्रमशः☺️.
सीमा...✍️❤️
©®

   22
2 Comments

अदिति झा

07-Mar-2023 08:40 AM

Nice part 👌

Reply

Gunjan Kamal

06-Mar-2023 08:17 AM

बहुत सुंदर भाग

Reply